November 14, 2024

भाजपा से प्रबल दावेदार रहे राजेश गुप्ता ने प्रस्तावक बन कराया अशोक कसौंधन का नामांकन।

2

रुदौली(फैजाबाद)-:नगर पालिका परिषद रुदौली अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक कसौधन ने विधायक राम चंद्र यादव व पूर्व विधायक राम देव आचार्य की अगुवाई में अपना नामांकन पत्र आर ओ गिरजेश चौधरी को सौंपा। नामांकन के समय अशोक कसौधन के साथ इनके प्रस्तावक अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रहे राजेश गुप्ता व मुकेश गुप्ता के अतिरिक्त पूर्व विधायक राम देव आचार्य,अभय वैश्य,विश्वनाथ तिवारी थे।जब भाजपा प्रत्याशी अशोक कसौंधन नामांकन के लिए क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव व पूर्व विधायक राम देव आचार्य के साथ निकले तो इनके साथ समर्थकों का हुजूम चल पड़ा और नामांकन स्थल तहसील परिसर के बाहर तक आया।इनके साथ आने वालों में मुख्य रूप राजेशगुप्ता,वेद रतन मोहन शिव राम यज्ञसेनी,राजीव तिवारी ब्लॉक प्रमुख मवई,दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव,राज किशोर सिंह,सतींद्र प्रकाश शास्त्री,हिमांशु गर्ग,मिथुन,राम प्रेस यादव आदि लोग शामिल रहे।नामांकन के बाद श्री कसौंधन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मैं कार्य में विश्वाश करता हूँ पिछले पांच सालों में जो हमने विकास कार्य है वोह धरातल पर दिख रहा है आगे यदि जनता मुझे मौक़ा देती है तो प्रदेश सरकार से अधिक से अधिक धन आवंटित कराके रूदौली का चौमुखी विकास कर रूदौली आदर्श नगर पालिका बनाऊंगा। सपा से जब्बार अली व बसपा से नसरीन बानो भाजपा से अशोक कसौंधन शिव सेना से खिरपत राम सबका दल युनाईटेड से अमर सिंह एम आईएम से मो0 तारिक शाकिरा खातून निर्दलीय श्रीकृष्ण ने नामांकन भरा |शिव सेना के प्रत्याशी खिरपत राम ने प्रदेश सचिव संतराम यादव की अगुवाई में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके साथ उनके प्रस्तावक राजेश भी उनके साथ मौजूद रहे।नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता में शिव सेना के प्रदेश सचिव संतराम यादव व् खिरपत राम ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर क्षेत्र को मूल भूत सुविधाओं से लैस कर हर चैराहो पर सुलभ शौचालय बनवाया जायेगा,हर चैराहों पर वाटर सप्लाई होगी,वाटर सप्लाई की समय सीमा बढाई जायेगी,नगर में विधुत व् सफाई व्यवस्था छूट व दुरुस्त की जायेगी अति पिछड़े व् ग़रीब परिवारों के लिए आवास व् राशन की व्यवस्था केँ लिए पार्टी की और से विशेष प्रकोष्ठ बनाया जायेगा। सभासद पद के लिए.काशीपुर से रुपा पत्नी सुरेश नयागंज से उमाशंकर कसौधन वजीर गंज से रामराज लोधी रसूल बख्स से कुलदीप सोनकर पूरे हुसैन खान से सुजीत लोधी शेखाना दक्षिणी से श्रीधि श्रीवास्तव मीरापुर से गीता पत्नी जल्यांक नरिया पार से मंजू पत्नी राज कुमार पूरे जामी से बुधराम अकबर गंज से श्यामा देवी.पुरेखान से सन्तोष कुमार पूरे मियां से सोनू कुमार सालार से विनय गुप्ता कजियाना से आशीष वैश्य मलिकजादा से आमिर मलिक शेखाना उत्तरी से श्री देवी पत्नी ओमप्रकाश पूरे बसावन से मो,रेहान पुराना बाजार से मंजू रानी पत्नी विजय कुमार कायस्थाना से सुरेश श्रीवास्तव कटरा से अर्चना गुप्ता पत्नी अमरीश मखदूम जादा से.खुरशेद अहमद खुवाज़ा हाल से उबेद अहमद सूफियाना उत्तरी से नीतू देवी पत्नी महेश कुमार,सूफियाना दक्षिणी से सईदा खातून पत्नी अब्दुल माबूद सहित कुल 176 सभासद प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

2 thoughts on “भाजपा से प्रबल दावेदार रहे राजेश गुप्ता ने प्रस्तावक बन कराया अशोक कसौंधन का नामांकन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading