अयोध्या में मेयर प्रत्यासी के नामांकन जुलूस में शामिल हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा।
[ठा•सुरेन्द्र सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट]
फैजाबाद-:अयोध्या नगर निगम के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद गंभीर है। पहली बार नगर निगम बने अयोध्या से पार्टी ने ऋषिकेश उपाध्याय को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। आज उनके नामांकन में प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे थे। वह नामांकन जुलूस में भी भाजपा प्रत्याशी के साथ थे।डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या के चुनाव को हमने लिया गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश का समग्र विकास हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। इसकी योजना तैयार है। केंद्र सरकार अमरत्व व स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरों का विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। अब निचले स्तर के विकास के लिए भी भाजपा की सरकार बेहद जरूरी हो गई है।इससे पहले आज ऋशिकेश के नामांकन जुलूस में भारी भीड़ देखकर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या की सड़क पर लोकसभा व विधानसभा जैसी सुनामी दिख रही है। इससे पता चलता है कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं कोई बगावत नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी को अपनी-अपनी बात कहने का हक है।
