साईकिल से उतरे बादशाह अब मिलाएंगे हाथ,दास को भी भा गया शिवसेना का साथ

1

   

          [सियासत की ‘भागमभाग]

[जितेंद्र तिवारी की कलम से]

चौपाल-:निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है चुनावी अखाड़े के सियासी पैतरेबाज अपना पाला बदल रहे है।जिसका कारण टिकट न मिलना या अपने चहेतो को टिकट न दिलवा पाना माना जा रहा है।बताया जा रहा है कि अब तक साईकिल की सवारी की बाट जोह रहे नगर पंचायत सिद्धौर के पूर्व चेयरमैन कमरुल निशा बादशाह ने पार्टी द्वारा अपने समर्थक को टिकट न दिये जाने से नाराज होकर उन्होने सपा छोड़ करके कॉँग्रेस का दामन थामने की घोषणा की है।वहीं हाईवोल्टेज नगर निगम बनी भग्राम राम की नगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने भी टिकट न मिलने से नाराज होकर फूल को भूल शिवसेना का तीरकमान उठा लिया और यहां से मेयर के लिए शिवसेना के टिकट पर उम्मीदवारी करेंगे।

1 thought on “साईकिल से उतरे बादशाह अब मिलाएंगे हाथ,दास को भी भा गया शिवसेना का साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News