अमौनी के मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
चौपाल संवादसूत्र मवई (फैजाबाद)-:
मवई के ग्राम अमौनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महंत संतोष भारती की याद में गोमती नदी के तट पर लगने वाला विशाल मेला सकुशल संपन्न हो गया। करीब एक किलोमीटर की परिधि में लगने वाले इस मेले में लाखों की भीड़ जमा थी। मेले में आए श्रद्धालुओं ने गोमती नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की तथा महंत सन्तोष भारती की समाधि की परिक्रमा कर मन्नतें मांगी। मेले से करीब 500 मीटर पहले ही बैरीके¨डग कर दी गई थी। मेले में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। मेले में भारी संख्या में पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। मवई के एस आई एम०एस०पुष्कर भाज़पा नेता बाबा सचिदानंद दास व प्रभाकर दास, तथा तमाम पुलिस के जवानों के साथ निगरानी करते रहे।

Bahut bahut badhaeya