November 8, 2025

पंचकोसी परिक्रमा में अयोध्या पुलिस बनी फरिश्ता, परिक्रमा के दौरान बिछड़ी मासूम को परिजनों से मिलाया,

IMG-20251101-WA0112.jpg

पंचकोसी परिक्रमा में अयोध्या पुलिस बनी फरिश्ता,
परिक्रमा के दौरान बिछड़ी मासूम को परिजनों से मिलाया, खुशियों से छलका पिता का दिल,बोला अयोध्या पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद।

अयोध्या। आस्था और जनसमूह के बीच पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। पंचकोसी परिक्रमा के दौरान अपनी मां से बिछड़ी 9 वर्षीय बच्ची खुशी मांझी को अयोध्या पुलिस ने उसकी सुरक्षित घर वापसी कराई।
मूल रूप से गोंडा की रहने वाली खुशी मांझी पुत्री राजेश मांझी परिक्रमा के दौरान भीड़ में अपनी मां से अलग हो गई थी। डरी-सहमी मासूम जब रोते हुए पुलिस के पास पहुंची, तो ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने तुरंत मानवीय पहल दिखाते हुए उसे खोया-पाया केंद्र नयाघाट पहुंचाया।काफी देर तक परिजनों का पता न चल पाने पर पुलिस टीम ने बच्ची से उसका नाम, पिता का नाम और अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी। ऐसे में पुलिस ने बच्ची का फोटो और विवरण सभी पुलिस ग्रुपों में प्रसारित किया।कुछ ही देर बाद सीओ अरविंद सोनकर ने सूचना दी कि बच्ची उनके क्षेत्र से गायब हुई थी और उसके पिता उसे बेतहाशा खोज रहे थे। सीओ ने तत्काल पिता से संपर्क साधा और बच्ची और उसके पिता की फोन पर बात कराई। दोनों की आवाज सुनते ही बच्ची और उसके पिता खुशी से रो पड़े।थोड़ी देर बाद बच्ची के पिता नयाघाट चौकी पहुंचे और अपनी लाडली को सुरक्षित देखकर गले से लगा लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी इस भावुक पल के साक्षी बने।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने में नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा और संवेदना के साथ खड़ी है।भीड़-भाड़ और आस्था के सागर के बीच अयोध्या पुलिस ने मानवता की नई मिसाल पेश की।जिससे एक पिता की आंखों में फिर लौटी मुस्कान।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading