बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश के मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
पटनाः बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। ‘एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है।बिहार में कैबिनेट विस्तार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। जायसवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से आज मुलाकात की। सम्राट चौधरी ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों को अपने आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया है। चौधरी के आवास पर बैठक के लिए नेता पहुंचने भी शुरू हो गए हैं।
