April 25, 2025

पाकिस्तान पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत से दिल गार्डन-गार्डन, देशभर में लोग यूं मना रहे जश्न

पाकिस्तान पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत से दिल गार्डन-गार्डन, देशभर में लोग यूं मना रहे जश्न

Image Source : ANI जश्न में डूबा देश

जश्न में डूबा देश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से रौंक दिया। भारतीय टीम की धमाकेदार जीत ने उसके चाहने वालों के दिलों को खुशियों से सराबोर कर दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है। भारत की इस जीत पर देशभर में जश्न का माहौल का है।महाराष्ट्र के नागपुर में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद उत्सव का माहौल बन गया। स्थानीय निवासी और क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतरे और जीत की खुशी में नाचते-गाते नजर आए।

ICC Champions Trophy में भारत ने पाकिस्तान को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद दिल्ली में खुशी का माहौल है और हर कोई जोश में डूबा हुआ है। एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। यह सच में अविश्वसनीय है। मैं शब्दों में यह नहीं बयां कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं।”जम्मू-कश्मीर पुंछ में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। भारत की जीत के साथ ही पुंछ में लोगों ने सड़कों पर आकर जमकर पटाखे फोड़े और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया, जम्मू कश्मीर के बारामुला में जश्न का माहौल बन गया। लोग सड़कों पर उतरे और भारत की जीत का जश्न मनाया।

बेंगलुरु: भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया, एक क्रिकेट प्रशंसक का कहना है, “यह एक अच्छा मैच था। विराट कोहली ने शतक बनाया, हम बहुत खुश हैं।”भारत की इस धमाकेदार जीत से रायपुर में भी जश्न का माहौल है। एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, “विराट कोहली को जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने बहुत अच्छा खेला।”

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading