April 25, 2025

यूपी : बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से किया स्नान,गूंजे वैदिक मंत्र

Picsart_25-02-22_09-51-26-785.jpg

बरेली ! सनातन धर्म और आस्था का दुनिया का सबसे बड़ा संगम है महाकुंभ।कुंभ अर्थात संचय करना।कुंभ का कार्य है सभी को अपने में समाहित कर लेना,नानत्व को एकत्व में ढाल देना,जो ऊबड़-खाबड़ है उसको भी आत्मसात कर आकार दे देना।महाकुंभ को लेकर आस्था का सैलाब इस कदर हिलोरें मार रहा है कि अब जेलों के बंदी और कैदी भी मां गंगा के पवित्र जल से स्नान कर रहे हैं।शुक्रवार को बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में बंदियों और कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया।

बरेली सेंट्रल जेल और जिला जेल में महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से कैदियों और बंदियों को स्नान कराया गया।जेल कर्मी गुरुवार को ही चार कलश में गंगा जल भरकर लाए थे।वैदिक मंत्रोच्चार कर इन कलशों की स्थापना की गई।जिला और‌ सेंट्रल जेलों में शुक्रवार को भव्य आयोजन किया गया। इसमें जेल के सभी महिला पुरुष बंदियों को स्नान कराया गया।

बता दें कि 17 फरवरी को उन्नाव जेल में बंदियों और कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से स्नान किया था।इसके बाद दूसरी जेलों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के दिनों में जेल प्रशासन ने संगम से पवित्र जल मंगाया था।शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे जेल में कलश स्थापना की गई। उसके बाद कैदियों और बंदियों के साथ पूजन कर पवित्र जल से नहलाया गया। उन्होंने बताया कि जिला जेल में फिलहाल 1850 कैदी और बंदी हैं। इन सभी को संगम जल से नहलाने के लिए टैंक की व्यवस्था की गई। इसी टैंक के पानी में संगम का पवित्र जल मिलाकर कैदी और बंदियों ने स्नान किया।केंद्रीय कारागार के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र जल लाने के लिए कर्मचारी भेजे थे। इस जल को सामान्य पानी में मिलाकर 1798 कैदियों और 11 बंदियों को स्नान कराया गया। दोनों जेलों को अच्छी तरह सजाया गया, बंदियों और कैदियों में स्नान को लेकर उत्साह है।शाहजहांपुर जिला जेल में भी महाकुंभ से पवित्र गंगा जल मंगवाकर विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ निरुद्ध सभी महिला और पुरुष बंदियों को स्नान कराया गया।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading