February 16, 2025

अयोध्या : जिला प्रवर्तन दल टीम ने अवैध पेड़ों की कटान पर मारा छापा, मचा हड़कंप

IMG-20250113-WA0054.jpg

अयोध्या -जिले के विभिन्न स्थलों पर वन विभाग की जिला प्रवर्तन दल टीम ने अवैध पेड़ों की कटान पर छापेमारी किया। वन विभाग की हरे प्रतिबंधित पेड़ो की कटान स्थल पर की गई छापेमारी से पेड़ कटान करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। वहीं छापेमारी के दौरान काटे गए पेड़ों की संख्या के आधार पर जुर्माना वसूलने की कर्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे कि अवैध प्रतिबंधित पेड़ो की कटान की सूचना पर डीएफओ प्रणव जैन के नेतृत्व में जिला प्रवर्तन दल टीम में शामिल जिला प्रवर्तन दल प्रभारी रविशंकर प्रसाद,सीबी सोनकर, विष्णु चौहान के साथ तारुन के देवकली में सिद्धि प्रकाश तिवारी के घर सामने खेतों में की गई छापेमारी के दौरान लगभग बीस पेड़ों की ढूंढ मिली। जिसकी जांच पड़ताल के बाद वन विभाग के कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं रविवार को सुबह बीकापुर रेंज के ब्लॉक तारुन के नंशा गांव में जिले के प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा। तो चार पेड़ सागौन के काटे पाए गए। वन विभाग की टीम को देख ठेकेदार लकड़ी छोड़ फरार हो गया। पेड़ मालिक राजेश कुशवाहा व ठेकेदार लालजी यादव के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं सोहावल के ग्राम कोला में सागौन के चार पेड़ काटे जाने पर विभागीय अधिकारियों ने ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल की कवायद की है। जिला प्रवर्तन अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान के खिलाफ की गई छापेमारी में दोषी पाए गए ठेकेदार और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading