November 6, 2024

अयोध्या : पंचतत्व में विलीन हुए सोहावल क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक रामफेर मिश्रा

अयोध्या: अयोध्या जनपद की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसीनपुर टोल प्लाजा स्थित जिगना मिश्र पुरवा निवासी शिक्षा जगत की महान विभूति और वरिष्ठ सामाजिक संरक्षक रामफेर मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहे।70 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले रामफेर मिश्रा का नाम अयोध्या जनपद में ही नहीं अपितु आस-पास जिलों में बड़े सम्मान से लिया जाता है।स्वर्गीय मिश्रा के पुत्र जगन्नाथ मिश्रा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था।मंगलवार की शाम लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन के बाद बुधवार उनका अंतिम संस्कार ढेमवा घाट पर हुआ।उनके निधन से पूरा अयोध्या जनपद ही नहीं बल्कि अगल-बगल के जनपद में भी शोक की लहर है।हर कोई उनके किए गए उपकारों को भूल नहीं पा रहा है ,उनका स्वभाव, उनका आचरण, उनका समाज के लोगों के साथ जो व्यवहार था वास्तविक रूप से सराहनीय था वे लोगों के साथ सुख दु:ख दोनों ही परिस्थिति में तन मन धन से हमेशा समर्पित रहते थे।एक शिक्षक होने के नाते उन्होंने क्षेत्र को शिक्षित करने के लिए कई शैक्षणिक संस्थाएं भी खुलवाई।उनके निधन पर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।शोक संवेदना व्यक्त करने में मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी,भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पांडे, सुनील तिवारी “शास्त्री”, सपा नेता अनूप सिंह, बेद प्रकाश मिश्र अनिल पांडेय संजय पांडे विजय मिश्र जय प्रकाश मिश्र राकेश तिवारी सहित तमाम लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading