अयोध्या : बकाया वेतन भुकतान को लेकर विद्युत संविदा कर्मियो का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी
रुदौली(अयोध्या) ! विद्युत विभाग द्वारा निविदा संविदा कर्मचारियों का दो माह का बकाया बेतन भुकतान को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले चले रहे रोष व कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम रूदौली में तीसरे दिन भी जारी रहा।इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष जय गोविंद उर्फ बब्लू सिंह ने कहा यदि विद्युत संविदा कर्मियों के दो माह का बकाया वेतन 3 सितंबर तक नही आ जाता तो 4 सितंबर को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अयोध्या का घेराव किया जाएगा।
उससे उतपन्न होने वाले समस्त आद्यौगिक अशांति की सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन अयोध्या की होगी।आपको बता दे कि इन विद्युत संविदा कर्मियों की जुलाई माह से वेतन अभी तक विभाग द्वारा न निर्गत किये जाने से समस्त संविदा कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया।जिसको लेकर सभी निविदा संविदा कर्मचारी 31 अगस्त से अनवरत कार्य बहिष्कार कर रहे है।विद्युत मजदूर पंचायत अयोध्या रुदौली के खंडीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि निविदा संविदा कर्मचारियों का जुलाई अगस्त माह का वेतन अभी तक नही दिया गया।जिसके चलते निविदा कर्मचारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया था कि 28 अगस्त तक सभी कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा।जिस पर विभाग खरा नही उतर पाया है।जिसके बाद सभी निविदा संविदा कर्मचारी अनवरत कार्य बहिष्कार पर है।इसकी सूचना पत्र के माध्यम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रूदौली सहित अन्य विभागीय व जिम्मेदार उच्चाधिकारियों को पहले ही दे दी गई है।