अयोध्या: रुदौली कल से अनवरत कार्य बहिष्कार पर रहेंगे विद्युत विभाग के निविदा संविदा कर्मचारी
रूदौली(अयोध्या)।
विद्युत विभाग द्वारा निविदा संविदा कर्मचारियों का माह जुलाई का वेतन अभी तक विभाग द्वारा न निर्गत किये जाने से समस्त संविदा कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त जिसको लेकर रूदौली तथा मिल्कीपुर खण्ड के सभी निविदा संविदा कर्मचारी 31 अगस्त से अनवरत कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।
इसे भी जरूर देखें
विद्युत मजदूर पंचायत अयोध्या रुदौली के खंडीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि निविदा संविदा कर्मचारियों का जुलाई माह का वेतन अभी तक नही दिया गया जिसके चलते निविदा कर्मचारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया था कि 28 अगस्त तक सभी कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा जिसपर विभाग खरा नही उतर पाया है।
आज रूदौली और मिल्कीपुर खण्ड के सभी निविदा संविदा कर्मचारियों ने बैठक करके ये फैसला किया कि यदि आज शाम तक कर्मचारियों का वेतन नही दिया गया तो कल से सभी निविदा संविदा कर्मचारी अनवरत कार्य बहिष्कार पर रहेंगे जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रूदौली सहित अन्य विभागीय व जिम्मेदार उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।