बाराबंकी : सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव,छानबीन में जुटी पुलिस

बाराबंकी ! थाना दरियाबाद अन्तर्गत अलियाबाद से दरियाबाद संपर्क मार्ग पर ग्राम रसूलपुर में सोमवार सुबह सड़क किनारे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस चौकी अलियाबाद की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।मृतक की पहचान गुरुदयाल पुत्र परशुराम रावत (60 वर्ष) निवासी बबुआपुर अलियाबाद के रूप में हुई।परिजनों ने बताया कि मृतक कल दरियाबाद के शोभापुर अपने साढ़ू के घर गया था जहाँ से रविवार शाम करीब 5 बजे वापस घर के लिए निकले थे।लेकिन सुबह उनका शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।ग्रामीणों के अनुसार युवक की ताबियत खराब होने से उसकी मृत्यु हुई है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
