अयोध्या : पटरंगा पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता,चोरों का गिरोह गिरफ्तार

0

डकैती एवं भैंस चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

एक पिकअप, एक मोटर साइकिल व एक देशी तमचां व कारतूस बरामद

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले के पटरंगा थाने की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई है।भैंस चोरी व डकैती की योजना बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है।पुलिस को ये कामयाबी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिली है। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह व सीओ रुदौली के निर्देशन में पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा पुलिस टीम के साथ पुराय जंगल से भैंस चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को मौके से गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिकअप, एक मोटर साइकिल व एक अदद देशी तमचां व दो अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद लोहे की राड व एक डण्डा भी बरामद किया है।थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर बलैया के सगीर पुत्र सहजाद, हैदरगंज शहबाजपुर के फारूक पुत्र मो0।आबिद ,बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर अन्तर्गत ग्राम रानी कटरा निवासी राम सजीवन पुत्र राम अवतार का नाम शामिल हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 399/402 व 3/25 आर्म्स एक्ट के मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।जहां से तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News