अलियाबाद : इसे लापरवाही कहें या जागरूकता का अभाव ? लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के लिए वरदान साबित हो सकती है ऐसी भीड़

0

अलियाबाद : इसे लापरवाही कहें या जागरूकता का अभाव ? लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के लिए वरदान साबित हो सकती है ऐसी भीड।

अलियाबाद कोरोना महामारी को नजर अंदाज करते हुए लगी रहती है हजारो की भीड।

प्रशासन की लापरवाही से बाजार के दिन आवागमन रहता है बाधित।

अलियाबाद(बाराबंकी) ! जनपद के अलियाबाद चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार लोगो के आवागमन में तो दिक्कत कर ही रही।साथ ही ऐसी भीड़ कही कोरोना की तीसरी लहर में भी वरदान साबित न हो जाय।क्योंकि यहां लगने वाली साप्ताहिक बाजार में जुटने वाली भारी भीड़ में खुलेआम शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड रही है।
बताते चले कि दरियाबाद थाना क्षेत्र की यह बाजार सप्ताह मे सोमवार व बृहस्पतिवार को लगती है।लेकिन सड़क पर लगने वाली इस बाजार में जिम्मेदारो की लापरवाही का आलम यह है की हजारों लोगो की भीड इस तरह बेखौफ होकर बिना मास्क व शोशल डिस्टेंसिंग के घूमते फिरते है।कि कोरोना के फैलाव को रोकने में बाधक बन सकती है।जबकी यह बाजार अयोध्या व बाराबंकी जनपद को जोडने वाली मुख्य मार्ग पर लगती है।जिस पर हजारो वाहन गुजरते है लेकिन बाजार के दिन इस मार्ग पर 200 मीटर की दूरी तय करने में लोगो को घंटो लगते है।बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है।बाजार के दिन सडको पर लोग दुकान लगाते है जिससे सडक पर ही लोग खडे होकर सामान खरीदते है जिससे लम्बी लम्बी वाहनो की कतारे सडक पर लगी रहती है चाहे एम्बुलेंस हो या आम नागरिक सबको प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News