सवा साल बाद आज से रफ्तार भरेगी इंटरसिटी और मुगलसराय एक्सप्रेस

बरेली ! करीब सवा साल के बाद आज बरेली जंक्शन से इंटरसिटी और मुगलसराय एक्सप्रेस रफ्तार भरेगी। कोरोना के चलते रेल यात्रियों के लिए गाड़ियों का संचालन थमना एक बड़ी समस्या बन गया था। आज सोमवार से बरेली जंक्शन की कई प्रमुख गाड़ियों का संचालन शुरू होगा। बरेली- वाराणसी एक्सप्रेस भी 15 जून से चलने लगेगी। भले ही यह एक्सप्रेस ट्रेन है, इसका ठहराव छोटी स्टेशनों पर भी होता है। इजससे बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा। बरेली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है, सोमवार से इंटरसिटी ,मुगलसराय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी।
ट्रेन नंबर कहां से कहां तारीख
04315 बरेली-नई दिल्ली 14 जून
04316 नई दिल्ली – बरेली 14 जून
04308 बरेली-प्रयागराज 14 जून
04235 वाराणसी बरेली- 14 जून
05280, आनंदविहार -सहरसा 14 जून
04307 प्रयागराज-बरेली 15 जून
04236 बरेली वाराणसी 15 जून
