अयोध्या ! बिना मास्क पहन कर घूमने वाले 760 लोगों का हुआ चालान

अयोध्या ! बिना मास्क पहन कर घूमने वालों के खिलाफ अयोध्या पुलिस का अभियान जारी आज भी 760 लोगों का हुआ चालान सभी लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे बाजारों में सबसे ज्यादा कोतवाली नगर में 161, अयोध्या कोतवाली में 73, कैंट में 65,मवई में 63, पटरंगा में 53 व बीकापुर में 49 लोगों का हुआ चालान लगाया गया जुर्माना