BJP के पूर्व सांसद परेश रावल के भाई के जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा, 20 गिरफ्तार

0

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Paresh Rawal: बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल के भाई हिमांशु रावल सहित 20 लोगों को गुजरात पुलिस ने विसनगर में एक जुआघर से गिरफ्तार किया है। लोकल क्राइम ब्रांच ने कृष्‍णा सिनेमा के पास मथुरदास क्लब में छापा मारा कर हिमांशु रावल, कीर्ति रावल सहित 20 लोगों को पकड़ा तथा उनके पास से करीब दो लाख की नकदी, 16 मोबाइल, 3 वाहन आदि जब्त किए। उत्‍तर गुजरात के मेहसाणा के विसनगर में गौरव पथ कृष्‍णा सिनेमा के पास मथुरादास नामक क्‍लब का संचालन पूर्व सांसद परेश रावल का रिश्‍तेदार कीर्ति रावल करता है। कीर्ति रावल इस क्‍लब का ट्रस्‍टी भी बताया जाता है।

परेश रावल का भाई हिमांशु रावल लॉकडाउन के दौरान मुंबई से विसनगर आया था। क्लब में अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा व आसपास के अन्‍य जिलों से जुआरियों को यहां कार से लाया जाता है तथा जुआ खिलाते हैं। पुलिस ने सोमवार मध्‍य रार्ति करीब डेढ़ बजे इस जुआघर पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से हिमांशु रावल, कीर्ति रावल सहित 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एक लाख 94 हजार की नकदी, 16 मोबाइल, तीन वाहन सहित करीब साढ़े छह लाख की नकदी, मोबाइल व वाहन जब्त किए।

जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक वायके झाला ने बताया कि आरोपित हिमांशु रावल अहमदाबाद पूर्व के पूर्व सांसद परेश रावल का भाई है तथा एक अन्‍य आरोपित कीर्ति रावल चचेरा भाई है। पूछताछ में सामने आया है कि पिछले कई दिनों से यहां जुआ खेला जाता था। हिमांशु रावल मुंबई में रहता है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह विसनगर आया हुआ था।

विसनगर, नाना चिलोड़ा, अहमदाबाद , पुद्रासण,- गांधीनगर, वावोल गांधीनगर, गोजारीया, राजकोट, जोधपुर-अहमदाबाद, सरखेज अहमदाबदा, मेहासणा, मुंबई, लाघणज, नवा वाडज, इसनपुर अहमदाबाद से सभी जुआरियों को इको गाड़ी में यहां तक लाया जाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान अहम खुलासा हुआ है, मगर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News