अयोध्या : अफसरों ने जिले की सीमा का किया औचक निरीक्षण

0

एसपी ग्रामीण ने सीमा पर थर्मल स्कैनिंग कर रही टीम से स्वयं व पुलिस के जवानों की कराई जांच,जांच में सभी का टेम्प्रेचर निकला सामान्य,12 राहगीरों का एसपी ग्रामीण ने खुद किया थर्मल स्कैनिंग।

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले की सीमाओं पर अफसरों की निगहबानी लगातार जारी है।बुधवार को एसएसपी आशीष तिवारी के निरीक्षण के बाद गुरुवार को एड़ीएम प्रशासन के साथ एसपी ग्रामीण भी सीमा पर स्थित हाइवे पुलिस चौकी चेक पोस्ट का जायजा लिया।लगभग दो घंटे तक रहे दोनों अफसरों ने सीमा चेकिंग की स्थित को बारीकी से परखा और एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह को कुछ गोपनीय टिप्स देते हुए वापस चले गए।

निरीक्षण के लिए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह व एडीएम प्रशासन संतोष कुमार ने सीमा पर बने चेक पोस्ट पर पहुंचते ही सर्व प्रथम स्वयं की थर्मल स्कैनिंग करवाई।उसके बाद क्रमवार एसओ संतोष सिंह हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र सिंह एसएसआई रमेश पांडेय अभिषेक त्रिपाठी अब्दुल हमीद सहित सभी जवानों का थर्मल स्कैनिंग करवाया।हालांकि थर्मल स्कैनिंग में सभी का टेम्प्रेचर लगभग 95 के आस-पास ही निकली।

अफसरों ने एसओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा किसी भी दशा में शोशल डिस्टेंसिंग न विगड़े।और बिना पास के कोई भी वाहन जिले में प्रवेश कतई न कर सके।रमजान पर्व को लेकर भी एसपी ग्रामीण ने एसओ को सख्त हिदायत दी है।जाते समय एसपी ग्रामीण ने कहा थाना क्षेत्र के सभी हल्का प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में मौजूद रहकर लोगों को जागरूक करते रहे।किसी प्रकार की कोई चूक न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News