कोरोना की जंग जीतने के लिए रूदौली के युवा बने योद्धा,घर-घर पहुँचाई राहत सामग्री

0

रूदौली: . कोरोना वायरस से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस अपना पैर तेजी से पसार रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के लिये पूरे देश में 21 दिन के लिये लॉकडाउन कर दिया गया है. जो जहां पर है, उसे वहीं पर रुके रहने की अपील की जा रही है. इस दौरान गरीब और मजदूर लोगों को खाना खिलाने के लिये पीएम मोदी ने जनता से अपील की थी. इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आम जन सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं. ऐसे में लोगों के सामने खाने पीने को लेकर परेशानी शुरू हो गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रुदौली तहसील के युवाओं ने नगर के गरीब और मजदूर लोगों को परेशानी न हो इसके लिये एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में नगर के कई युवा शामिल है.साजिद राईन के नेतृत्व में ये सभी युवा घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाने की ठानी है. इस दौरान नगर के लोगों को एक जगह एकत्र नहीं होने की भी सलाह भी दे रहे है और कोरोना वायरस से बचाव करने के बारे में समझा रहे है . युवाओं ने घर-घर आटा, चावल, दाल, नमक, तेल और हरी सब्जी पहुंचाने का जिम्मा उठाया है और लगातार 6 दिन से इसे जरूरतमंद तक पहुँचा रहे है . इस संबंध में साजिद राईन ने बताया कि आज जब लोगों का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे समय में घर-घर राहत सामग्री पहुंचाने में वात्सल्य दास ,शिवम साहू,अयान सोलंकी,आलोक चौरसिया
समेत कई युवक शामिल है.पुलिस क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि हमारे पूरे रूदौली सर्किल क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा और ना ही कोई भूखा रहेगा. बताया कि जिन लोगों को पुलिस की मदद चाहिए वो सूचना दें उनको घर तक जाकार जो भी उनको मदद चाहिए उनके घर तक पहुंचाया जाएगा और जो लोग बाहर के हैं और लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. उनके खाने और रहने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी . वहीं एसएचओ विश्वनाथ यादव ने लोगों से अपील किया कि आप लोग पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करें, अनावश्यक कोई भी अपने घरों से बाहर न निकलें, अपने घरों में रहे.अगर खाद्य सामाग्री उपलब्ध होने में कोई भी दिक्कत हो रही हो तो हमें अवगत कराए पूरी मदद की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News