बाराबंकी:60 लाख की मार्फिन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
60 लाख की मार्फिन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट : दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर, बाराबंकी। पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु तस्कर को करीब 200 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद मार्फिन की कीमत लगभग 60 लाख बताई जारही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से ही फतेहपुर व रामनगर थाने में कई मुकद्दमे दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी बाराबंकी आकाश तोमर के आदेश पर वांछितो, अपराधियों, तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर पी0के0झा के नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर मिठवारा रोड ग्राम मियांपुर तिराहे से मो0 असलम पुत्र गुलाम वारिस निवासी मिठवारा थाना फतेहपुर को 200 ग्राम मार्फीन के साथ सुबह करीब 6 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 असलम थाना रामनगर में दर्ज धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में पूर्व से वाँछित चल रहा था। कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पर थाना फतेहपुर व रामनगर में कई मुकद्दमे दर्ज है। गिरफ़्तारी के दौरान कोतवाल पी0के0झा, उ0नि0 श्री सतीश कुमार दीक्षित, हे0का0 रंजन राय, हे0का0 राघवेन्द्र प्रताप, का0 युधिष्ठिर शामिल रहे।