अम्बेडकर नगर: अशरफपुर बरवॉ (न० स०) कटेहरी ब्लाक

अशरफपुर बरवॉ (न० स०) कटेहरी ब्लाक स्थित अस्पाताल लोगो ने बताया की लगभग चालीस साल का यह निर्माणा धीन अस्पाताल को हो गया है जो कि आज तक इस अस्पाताल कोई भी पशु चिकात्साघिकारी या शासन प्रशासान ध्यान नही दे पाये और पशु अस्पाताल जर्जर भवन बन गया है कई बार पशु अस्पाताल की शिकायात क्टेहरी मे मौजूद डा० से पशु पालक व जनता ने शिकायत भी किया लेकिन शासन प्रसासन कोई उचित कदम नही उठा सके और यहाँ की जनता व् पशु पालक लोग अपने बीमार पशु को छोला छाप डा० को दिरवाने के लिए मजबूर है और पशुपालाको से झोला छाप डा० अधिक धन की उगाही कर रहे है और कोई गारंटी भी नही है की जानवर ठीक ही हो जाये इसे परेशान पशुपालाक व जनता ने मांग किया है कि तत्काल पशु चिकत्सा का निर्माण करवाय जाय नही तो पशुपालक एवं जनता जिलाघिकारी से शिकायत पत्त भी कर चुके है जव अशरफपुर बरवाँअस्पाताल् मे तैनात डा० बाबू सिंह से सम्पर्क किया तो तैनात डा० ने बताया की मै कई बार अस्पाताल के बारे मे बात की लेकिन कोई संतुस्ट जावाव नही दिया गया डा० बाबू सिंह ने बताया कि मै तभी बैठ सकता हूँ जब अस्पाताल बन जायेगा क्या मुझे अपनी जिन्दगी गवांनी थोड़ी है और यहॉ के पशुपालको एवं जनता का आक्रोश बड़ता जा रहा है और इस क्षेत्र मे कोई भी एक गॉव नही है कि इसके जानवर बीमार न हो इस तत्काल अस्पाताल का निर्माण करवाया जाय बच्चा राम वर्मा ,राम कुमार पाठक कलामुदीन ,ऱाजाराम वर्मा ,राम सहाय राजभर राम जनम बर्मा दीपक उपाध्याय आदि लोगों के जानवर परेशानी झेल रहे है।