मुख्यमंत्री योगी ने नए पुलिस मुख्यालय का किया उद्घाटन, 800 करोड़ की लागत से बनी है इमारत

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया। जो कि गोमती नगर विस्तार में स्थित है। मुख्यालय की इमारत को सिग्नेचर बिल्डिंग नाम दिया गया है। यह करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बनी है।
इमारत के नौवें तल पर डीजीपी का ऑफिस बना हुआ है। यहां से पूरे गोमती नगर विस्तार और गोमती नदी का शानदार नजारा दिखता है।
बता दें कि नया मुख्यालय डीजीपी के साथ ही पुलिस की 18 इकाइयो के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी ऑफिस होगा। 40178 वर्ग मीटर में फैले मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं।
