सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट होगा यूपी पुलिस का मुख्यालय, 9वीं मंजिल पर बैठेंगे डीजीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय पता सात जून से बदलने जा रहा है। 816.31 करोड़ रुपये की लागत से नया पुलिस हेडक्वार्टर बन कर तैयार है। इस नए हेडक्वाटर को सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। 7 स्टार सिग्नेचर बिल्डिंग के 9वीं मंजिल पर डीजीपी का शानदार दफ्तर होगा जो लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय जैसा ही है। नए डीजीपी ऑफिस में निजी डाइनिंग रूम, कान्फ्रेंस रूम और निजी लिफ्ट भी है। नवीं मंजिल पर डीजीपी ऑफिस से लगा गार्डन भी है जो बालकनी में बना है। यहां से पूरा गोमती नगर विस्तार और गोमती नदी का शानदार नजारा दिखता है।
