केशव मौर्या की सभा में समोसे की लूट

बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के लिए वोट मांगने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुँचे थे और उन्हें सुनने के लिए आई जनता समोसे पर ऐसी टूट पड़ी जैसे उनके सामने समोसा नहीं सोना और चांदी आ गया हो, देखते ही देखते समोसा लेकर आए बीजेपी कार्यकर्ता के हाथ मे समोसे की थाल को छीनने की होड़ मच गई, बीजेपी कार्यकर्ता को जमीन पर गिराकर कार्यक्रम में आई भीड़ सिर्फ समोसे पर केंद्रित हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता के ऊपर चढ़कर जनता समोसा का लूटकांड करती रही।

दरअसल बनकटी ब्लॉक के एक प्राइवेट स्कूल में सभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या आए और उनके मंच से नीचे उतरते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई, बीजेपी कार्यकर्ता के हाथ में लंच पैकेट व समोशा देखकर कोई भी खुद को रोक नही पाया, वे अन्य नेताओं के भाषण के दौरान ही समोसा लेने के चक्कर मे सारे अनुशासन को भूल गए और कार्यक्रम की मर्यादा को तार-तार कर दिया।

क्या बुजुर्ग, युवा, बच्चे और महिला सभी समोसे के लिए सभा को छोड़कर भाग खड़े हुए, उन्होंने समोसा हासिल करने के लिए अपने आगे किसी को नहीं बक्सा, एक दूसरे पर टूटते हुए भीड़ समोसा लूटने में मशगूल दिख रही थी, देखते ही देखते समोशे की थाल खाली हो गई और वो जमीन पर पड़ी थी, जनता हाथो में समोसा पाकर ऐसी खुश हुई जैसे उनके हाथ मे कोई समोसा नहीं बल्कि हीरे का हार आ गया हो, बहरहाल चुनावी समर चल रहा, और नेताओं की जन सभा में ऐसी तस्वीरें आम बात है और जनता भी सुबह से शाम तक अपना सारा काम छोड़ कर बिना खाए आती है तो नेता के द्वारा ये व्यवस्था उनके लिए भूख मिटाने का सबसे सस्ता और आसान जरिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News