देखे वीडियो: मामूली कहासुनी पर मारपीट,परिवार को बचाने पहुंची दो बहनों से दबंगों ने की छेड़छाड़,लहराए असलहे

लखनऊ
लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी नहीं है बदमाशों में खौफ
खुलेआम असलहा का कर रहे हैं प्रदर्शन
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा लगातार असला हाजत करने का चल रहा है प्रयास
बावजूद इसके अवैध तरीके से असलहे का दबंगों द्वारा किया जा रहा है दुरूपयोग।
राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद।
मामूली कहासुनी पर परिवार से की मारपीट।
परिवार को बचाने पहुंची दो बहनों से दबंगों ने की छेड़छाड़।
दोनों बहनों की इज्जत से खेलने का दबंगों ने किया प्रयास परिजनों ने लगाया आरोप
मामला बढ़ता देख दबंग घर की छत से असलाहा लहराते धमकी देते हुए नजर आए
दबंगों ने परिवार को दी जान से मारने की धमकी।
पीड़ित परिवार बार बार करता रहा पुलिस से शिकायत।
स्थानीय नेताओं के दबाव में पुलिस ने किया मामला दर्ज।
होली के दिन हुई इस घटना के बाद पुलिस अभी भी दबंगों से दूर।
थाना बंथरा के अमावां गांव का मामला
