फरीदाबाद :गेंहूँ के खेत मे दिख मृत बाज के पैर में बंधा मिला ट्रांसमीटर

फरीदाबाद ! फरीदाबाद के भनकपुर गांव में गेहूं के खेत में मृत अवस्था में बाज मिला है। बाज के पैर में ट्रांसमीटर बंधा हुआ था। इस ट्रांसमीटर में तीन एंटीना निकले हुए हैं।मृत पड़े बाज के पैर में ट्रांसमीटर लगे होने की सूचना मिलते ही सिकरोना चौकी पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने इस बाज को अपना बाज इनकार कर दिया है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि बाज के पैर में यह ट्रांसमीटर क्यों बंधा हुआ था।
