पुलवामा हमले के बाद देश दर्द से कराह कहा था और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी रिंकिया के पापा गा रहे थे

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। सबसे बड़े आतंकी हमले में हमारे 30 CRPF के जवान शहीद हो गए हैं। 50 से ज़्यदा ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं । इस हमले से बॉलीवुड में भी ज़बरदस्त गुस्सा है। लोग पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की माँग के रहे हैं। देश ख़ून के आँसू रो रहा है। लेकिन हमेशा देश भक्ति से लबरेज़ भाजपा नेताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वो अपनी ही दुनिया में नाचते गाते रहे मानों देश के लिए शहीद होने वाले बेटों की शहादत से बड़ा उनके लिए नाचना गाना है।
एक विडियो सामने आया है, विडियो भाजपा सांसद मनोज तिवारी और नए नए भाजपा में शामिल हुए रवि किशन का है। दोनों एक कार्यक्रम में लोगों का मनोरंजन कर रहे वो भी तब जब पूरी दुनिया इस हमले के बाद ग़ुस्से में था।
ये हैं देशभक्ति के ठेकेदार। जब पूरा देश सेना के 44 जवानों की शहादत पर स्तब्ध और शोकग्रस्त है तब @ManojTiwariMP ठुमके लगा रहे है
एक घंटे पहले महाशय जी नाच गाने में व्यस्त थे। शर्म आनी चाहिये आपको तिवारी जी! ???
Link:- https://t.co/czxp9yUfVg pic.twitter.com/VoC0XLVyzi
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) February 14, 2019
विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की जब कश्मीर में बहादुर सिपाहियों की शहादत पर देश भर में शोक है, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी बीती प्रयागराज में नाचे-गाए और मोदी के लिए वोट माँगें।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसे सरीखे नेताओं की राजनीतिक कार्यक्रमों पर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही है।
शर्म आती है अमित शाह पर देश में 42 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय अमित शाह मंदिर निर्माण में जुटे हैं बंद करो ये बकवास और पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी करो। https://t.co/zZbpmfZyOy
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 14, 2019
आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”शर्म आती है अमित शाह पर देश में 42 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय अमित शाह मंदिर निर्माण में जुटे हैं बंद करो ये बकवास और पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी करो।” संजय सिंह ने बीजेपी का ट्वीट शेयर किया है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कह रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा।
Lucknow: Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra cancels scheduled press conference, says 'in wake of the unfortunate #PulwamaAttack, I don't think it is appropriate to talk politics right now.' pic.twitter.com/0g5ZgSgCot
— ANI (@ANI) February 14, 2019
वहीँ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद लखनऊ में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया था। अध्यक्ष राहुल गांधी ने जी-20 देशों के राजनयिकों के साथ शुक्रवार को प्रस्तावित दोपहर के भोज कार्यक्रम को रद्द कर दिया। पार्टी के विदेश विभाग की ओर से दिल्ली के एक पंचसितारा होटल में यह कार्यक्रम प्रस्तावित था।
