आठ मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों का शुरू होगा मूल्यांकन
प्रयागराज !यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन आठ मार्च से शुरू होगा। इसके लिए प्रदेशभर में 231 केंद्र बनाए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं की संख्या में नौ लाख की कमी होने के कारण तकरीबन डेढ़ दर्जन मूल्यांकन केंद्र कम हुए है। 15 दिन में मूल्यांकन पूरा होगा। हाईस्कूल-इंटर की कॉपियां जांचने के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।इसके एक महीने बाद अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं तो दो मार्च को ही खत्म हो जाएंगी, लेकिन चार मार्च को शिवरात्रि का स्नानपर्व होने के कारण कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों तक भेजने में परेशानी को देखते हुए मूल्यांकन की तारीख 8 मार्च प्रस्तावित की गई है।बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मूल्यांकन के बाद 100 प्रतिशत कॉपियों का अंकेक्षण करवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन से अनुमति मिलने के बाद सभी कॉपियों की दोबारा जांच करवाएंगे ताकि मूल्यांकन को लेकर होने वाली शिकायतें कम की जा सके।