लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के पिछड़ने पर नरेंद्र मोदी की जगह ये हो सकते है एनडीए के पीएम उम्मीदवार

1

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान से पहले महागठबंधन में प्रधानमंत्री प्रत्याशी फाइनल नहीं होने की खबरों के बीच एनडीए में पीएम पद के नए दावेदारों के नाम आने लगे हैं। पिछले दिनों शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की मुलाकात को लेकर एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से बड़ा दावा किया है। खबर है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शीर्ष नेताओं से बात की है। प्रशांत किशोर ने इसका ब्लू प्रिंट भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से साझा किया है
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर 5 फरवरी को बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता प्रशांत किशोर मुंबई पहुंचे थे। यहां उन्होंने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गजों से मुलाकात की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा हुई। यहां प्रशांत किशोर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस बात पर राजी करने की कोशिश की है कि वे किसी भी हालात में एनडीए का साथ न छोड़ें। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनावों के लिए शिवसेना की चुनावी रणनीति संभालने पर भी राजी हो गए हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि है कि अगर लोकसभा चुनाव 2019 में किसी दल को बहुमत नहीं मिलता है, और परिणाम त्रिशंकु रहते हैं तब पीएम कौन बनेगा? इसे लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को पीएम बनाने का फार्मूला शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से साझा किया है। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है उसमें कछ दम तो नजर आता है।

खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में प्रशांत किशोर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना ब्लू प्रिंट दिखाया है। उन्होंने कहा है कि देश के लगभग सभी विपक्षी दल आगामी चुनाव में नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दुबारा पीएम की कुर्सी पर बैठें। अब यदि बीजेपी की अगुवाई में आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तब नीतीश कुमार को आगे करके उन क्षेत्रीय दलों ने समर्थन लिया जा सकता है जो न तो एनडीए की सहयोगी हैं और न ही कांग्रेस की सरकार चाहती हैं।

गौरतबल है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में ऐसे दलों के करीब 100 सांसद जीतकर लोकसभा पहुंचने के आसार हैं। जिसमें वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल और एआईएडीएमके जैसे दल प्रमुख हैं।

1 thought on “लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के पिछड़ने पर नरेंद्र मोदी की जगह ये हो सकते है एनडीए के पीएम उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News