खाना खाकर प्लेट रखी बाहर तो स्कूल प्रबंधक ने छात्र को छत से उठाकर फेंका
यूपी के फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास इलाके में नूरुलहुदा कांनवेंट स्कूल में छात्र को प्रबंधक ने बुरी तरह पीटा और उसे छत से नीचे फेक देने का माला सामने आया है। छात्र की पिटाई की वजह से पसली टूट गई. वहीं पीड़ित छात्र की माने तो वो 9वीं कक्षा में पढ़ता है और हास्टल में रहकर पढ़ाई करता है।
आपको बता दें कि खाना खाने के बाद प्लेट को कमरे के बाहर रखने की वजह से स्कूल के प्रबंधक ने उसे बुरी तरह पीटा और उसे छत से निचे फेक दिया, जिसकी वजह से छात्र की पसली टूट गई और वो बिस्तर पर है, छात्र के परिजनों की माने तो छात्र बांदा का रहने वाला है और वह हास्टल में रहकर पढ़ाई करता है।
आपको बता दें कि वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों ने छात्र का निजी अस्पताल में इलाज कराया है, जिसमें छात्र के पसली टूटने की बात सामने आई है, वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर नूरुलहुदा स्कूल प्रबंधक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है।