कानपुर:थाना में बैठे ‘ऑन ड्यूटी’ साहब, मनावे शातिर अपराधी का ‘बर्थडे’

0

कानपुर: कानपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। जिस खाकी के सामने अपराधियों के पसीने छूटने चाहिए उसी खाकी वर्दी के सामने अपराधी उन्हीं के थाने में केक काटकर अपना बर्थडे मना रहे है और पुलिस उनके आगे नतमस्तक सी दिखाई पड़ रही है।

कानपुर के बर्रा इलाके के यादव मार्केट चौकी पर तैनात दारोगा अरुण कुमार और साथी पुलिसकर्मियों की इस हरकत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए है।

कानपुर पुलिस की चौंका देने वाली तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली। जहां बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाहियों ने एक शातिर अपराधी का बर्थडे केक काटकर मनाया। साथ ही जैसे ही इस बर्थडे पार्टी का फोटो वायरल हुआ। पुलिस महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। एक वीडियो के भी वायरल होने की खबर है। अब अधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का वंछित अपराधी रजत जिद्दी के जन्मदिन के मौके पर यादव मार्केट चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने धूमधाम से केक काटकर उसके बर्थडे का जश्न मनाया।

बताया जा रहा है कि कानपुर के वंछित अपराधी रजत जिद्दी के ऊपर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। जिसमें उसे कई मामलों में जमानत भी नहीं मिली हैं। ऐसे में जहाँ एक ओर कानपुर पुलिस हाफ एनकाउंटर के दम पर फूले नहीं समा रही है। वही ऐसी फुटेज कहीं न कहीं पुलिस महकमे पर बड़े प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News