लड्डू खा लो प्रधान जी बहुत एहसान है आपके, खाते ही गई जान
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में के संडीला कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर सुंडा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्राम प्रधान को जहरीला लड्डू खिलाकर उसे मर डाला गया। पुलिस को परिजनों ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि प्रधान इरशाद अली अपने भाई मदारू के साथ विश्रामगंज मे मनरेगा का काम देखने जा रहे थे। जैसा कि मदारू का कहना है कि रास्ते मे बबलू पुत्र गोकुल निवासी गद्दिखेड़ा, गंगाराम पुत्र कढीले,कमलेश पुत्र छेदा निवासी विश्रामगंज और जगमोहन पुत्र श्रीराम निवासी ईश्वरीखेड़ा मिले और कहा कि हमारे बहुत काम किये है प्रधान जी लड्डू खा लो।
मदारू का आरोप है कि यह लोग लड्डू में पहले ही जहरीला पदार्थ मिलाकर लाये थे जिसे उसके प्रधान भाई को खिला दिया। इसी बीच प्रधान का दूसरा भाई फ़ैयाज अली भी आ गया और कुछ दूर जाकर प्रधान की तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।