32 रुपये किलो हो सकता है चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य, केंद्र सरकार जल्द ले सकती है फैसला

1

लखनऊ ! चीनी के न्यूनतम विक्रय मूल्य (एमएसपी) में जल्द दो से तीन रुपये की वृद्धि हो सकती है। ऐसी संभावना है कि चीनी का एमएसपी 2900 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार भी केंद्र सरकार को सिफारिश भेज चुकी है।मांग से ज्यादा उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के चलते पिछले पेराई सीजन में चीनी के दामों में भारी गिरावट रही। इससे गन्ना मूल्य का भुगतान प्रभावित हुआ। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने चीनी उद्योग को 7000 करोड़ का पैकेज दिया था।साथ ही चीनी का (एमएसपी) 2900 रुपये प्रति क्विंटल तय किया। इससे पहले चीनी का एमएसपी तय नहीं किया जाता था। राज्य सरकार ने भी गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए चीनी उद्योग को 4000 करोड़ के सॉफ्ट लोन का पैकेज दिया था।पिछले सीजन में चीनी के दाम 2500 रुपये क्विंटल से भी नीचे आ गए थे। चीनी उद्योग को इतनी राहत के बावजूद अभी तक पिछले सीजन का डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पाया है।इस सीजन का 4000 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भी चीनी मिलों पर देय है। यही स्थिति दूसरे राज्यों में भी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय खाद्य मंत्रालय राज्य सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस संबंध में शीघ्र फैसला लिया जा सकता है।

1 thought on “32 रुपये किलो हो सकता है चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य, केंद्र सरकार जल्द ले सकती है फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News