शिवपाल यादव ने सपा-बसपा पर लगाया खनन के नाम पर लूट का आरोप, कहा- BJP ने CBI जांच में की देर

0

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को सपा और बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर खनन के नाम पर लूट का आरोप लगाते हुए इस मामले में CBI की कार्रवाई को देर से उठाया गया कदम करार दिया। शिवपाल ने कहा कि वर्ष 2007 से 2012 तक बसपा के शासनकाल में और 2012 से 2017 तक सपा के राज में खनन के नाम पर जमकर लूट-खसोट हुई। इसकी वजह से जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा। इस पर कार्रवाई करने में BJP ने बहुत देर कर दी है।

प्रसपा प्रमुख ने कहा 2007 से 2012 तक खनन के नाम पर जो लूट हुई, उसकी जांच में भी देर हुई। 2012 से 2017 तक अखिलेश सरकार में जो लूट हुई उसकी जांच में भी देर हो चुकी है। उन्होंने ये भी कहा ‘‘अब तो चुनाव की वजह से ये सब कुछ है। अगर जांच ही करानी थी तो पहले करानी चाहिये थी।’’ वर्ष 2004 से 2007 तक प्रदेश के खनन मंत्री रहे शिवपाल ने कहा कि उन पर अवैध खनन का कोई आरोप नहीं लगा है।

पाल ने गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले के बारे में कहा कि वह इसका समर्थन पहले से ही करते रहे हैं। यह अच्छी बात है कि इस पर कदम उठाया गया ‘‘लेकिन BJP ने तो बहुत से वादे किए थे और एक भी वादा पूरा नहीं किया। यह वादा भी कहीं अधूरा ना रह जाए। मुझे BJP पर भरोसा नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव ने भी सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए कदम उठाया था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उस पर रोक लगा दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विचार करना चाहिए कि जब उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है तो यह आरक्षण कैसे दिया जाएगा। यह BJP का लॉलीपॉप है। यह पूरा होगा कि नहीं इस पर शक है।

अपनी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों के बारे में प्रसपा प्रमुख ने कहा कि वह धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। अगर पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तो हमारे दरवाजे खुले हैं। इस सवाल पर कि अगर सपा प्रमुख अखिलेश खुद मिलना चाहेंगे तो क्या रुख अपनाया जाएगा, शिवपाल ने कहा ‘‘जो मुझे अपमान झेलना पड़ा, वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता लेकिन BJP को हराने के लिए अगर धर्म निरपेक्ष पार्टियां हमसे गठबंधन करना चाहेंगी तो हम निश्चित रूप से करेंगे।’’

बता दें कि इस मौके पर पांच बार के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रह चुके शिव कुमार बेरिया अपने समर्थकों समेत प्रसपा में शामिल हो गए। शिवपाल ने कहा कि बेरिया के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News