July 27, 2024

रिश्ते को शर्मसार होता देख छलक पड़े SSP के आंसू

0

संजलि हत्याकांड, जिसने सबकी रूह कंपा दी, मंगलवार को जब उसका खुलासा हुआ तो रिश्तों को शर्मसार होता देख एसएसपी अमित पाठक (SSP Amit Pathak) भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। शायद उनके मन में भी यही सवाल होगा कैसे कोई किसी के साथ इस हद तक गलत कर सकता है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एसएसपी रोने लगे और अपने आंसुओं को पोंछते हुए अपनी बात पूरी की।

छलके एसएसपी के आंसू

आगरा में जिन्दा जलाकर मारी गई छात्रा के केस में मंगलवार को खुलासा करने के बाद आगरा के एसएसपी अमित पाठक भावुक हो गए। बातों-बातों में उनके उनके आंसू छलक आये। तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एसएसपी अमित पाठक के आंसू निकले और उसके बाद वह आंसू पोंछते हुई भी दिखाई दिए।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने बताया कि 18 दिसंबर दसवीं की छात्रा स्कूल से वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में छात्रा को जिन्दा जला दिया गया। छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से छात्रा को दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।

छात्रा ने दिल्ली में दम तोड़ा इधर आगरा में छात्रा के ताऊ के बेटे योगेश ने ज़हर खा लिया। इलाज के दौरान योगेश की मौत होने के बाद पुलिस की जांच की थियोरी पूरी तरह से बदल गयी।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने योगेश के मामा के वेटे विजय और एक रिश्तेदार आकाश को भी अरेस्ट कर लिया है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पेशन और अपाचे बाइक भी बरामद की है।

ये था मामला

संजलि कक्षा 10 की छात्रा थी। वो गांव से नौ किमी दूर नौमील गांव स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर को छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

संजलि को गंभीर अवस्था में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News