जनसहयोग की मदद से पूरी विधानसभा क्षेत्र को बनाएंगे भ्रष्टाचारमुक्त-बाबा गोरखनाथ

0

मिल्कीपुर(अयोध्या) ! भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त कराने में सबको आगे आना होगा। मेरे द्वारा इसको जड़ से मिटाने का संकल्प ले लिया गया है।पूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि यदि किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है और उनके रिश्वत मांगने एवं लेने का वीडियो रिकॉर्डिंग लाया जाएगा तो उस व्यक्ति को रिश्वत की रकम दो गुना करके वापस दिलाते हुए एक हैंडपंप भी फ्री में दिया जाएगा। यह बातें मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपनी मोदी-योगी विकास रथयात्रा के दौरान गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने चौपाल में मौजूद ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की।विधायक ने रथयात्रा के चैबीसवें दिन तक विधानसभा क्षेत्र की लगभग एक सौ बीस ग्राम पंचायतों का दौरा किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से मुखातिब हुए।विकास रथयात्रा के चौबीसवें दिन रायपुर कटरा,धरौली,मानूडीह,कलन्दरपुर और गोयड़ी ग्राम पंचायतों में पहुंची।

गांव में आज चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार सेेे प्रकाश डाला और उनके क्रियान्वयन की स्थिति का भी आकलन किया। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बनवाए गए शौचालयों का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से नव निर्मित शौचालयों का शत-प्रतिशत प्रयोग करने की भी अपील की।धरौली ग्रामपंचायत में कटैया संपर्क मार्ग का निर्माण व नलकूप की घोषणा पर ग्रामपंचायत के लोगो ने आभार व्यस्त किया औऱ प्रधानमंत्री आवास के सर्वेक्षण में हुई अनियमितता की जांच हेतु खण्डविकास अधिकारी को निर्देशित किया।इस दौरान विधायक ने मानूडीह के प्राथमिक, माध्यमिक व हाईस्कूल विद्यालय का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, रनबहादुर सिंह, शम्भू सिंह, कप्तान सिंह, उत्तम सिंह, अमित सिंह, रामबाबू तिवारी विवेक पांडे, अभय सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

सीसी रोड का किया लोकार्पण

मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ अपनी मोदी योगी विकास रथ यात्रा के दौरान जहां गांव गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जान उसका निराकरण कराने में जुटे है तो वही विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त कराने की मुहीम के साथ साथ क्षेत्र में विकास भी कर रहे है।ग्राम पँचायत डफ़लपुर-मितौर में एक सरकारी ट्यूब्यूल, के अलावा 22 लाख रुपये की लागत का 100 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण किया।इस अवसर पर जिलापंचायत प्रतिनिधि सुनील प्रियदर्शी,मण्डल महामंत्री बजरंग सिंह,महेश ओझा,रामदीन यादव ,नितीश बाबा,विवेक पांडेय,चन्द्रभान यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News