16 दिसम्बर को पहली बार रायबरेली आ रहे पीएम मोदी,तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी
रायबरेली(यूपी) ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए रायबरेली पहुंचे। योगी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के साथ प्रशासनिक अफसरों औ भाजपा नेताओं से चर्चा की।इसके बाद योगी मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी को भी देखा।रायबरेली में 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम की तैयारी को जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज हेलीकॉप्टर से रायबरेली पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहेली बार रायबरेली पहुंच रहे हैं। अधिकारियों से लेकर भाजपा नेताओं तक तैयारियों में लगे हैं। ऐसा मना जा रहा है कि पीएम मोदी जनसभा में छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। कांग्रेस के गढ़ में पीएम की जनसभा को लेकर इलाके में खासा सरगर्मी है।