आतंकी मसूद अजहर की धमकी: अयोध्या में बना राम मंदिर तो दिल्ली से काबुल तक मचाएंगे तबाही
इस्लामाबाद। आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी दी है कि यदि अयोध्या में राम मंदिर बना तो उसके आतंकवादी दिल्ली से लेकर काबुल तक भारी तबाही मचा देंगे। जैश के सरगना मसूद अजहर ने एक आॅडियो जारी कर ये बातें कही हैं। उसने कहा है कि यदि भारत ने बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाया तो भयंकर तबाही मचाई जाएगी। उसने दावा किया कि संगठन के आतंकी इस इलाके में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं।
मसूद ने यह भी दावा किया अफगानिस्तान के काबुल और जलालाबाद में आतंकियों ने ही भारतीय संस्थानों पर हमला किया था। उसने कहा कि अयोध्या में हिंदू इकट्ठे हो रहे हैं और डर का माहौल बना रहे हैं। उसने अपने आतंकियों को भड़काते हुए कहा कि हमें बाबरी मस्जिद बुला रही है।
आतंकी मसूद अजहर ने कहा कि वह बाबरी मस्जिद पर नजर बनाए हुए है। उसने करतारपुर गलियारे का भी जिक्र किया। साथ ही पाकिस्तान सरकार द्वारा समारोह में भारत से मेहमानों को बुलाने पर नाराजगी भी जताई। इस आतंकी ने युवाओं को भड़काते हुए कहा कि यदि भारत सरकारी खर्च करने का माद्दा रखता है तो वे भी जान खर्च करने को तैयार हैं
आतंकी मसूद अजहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की। उसने कहा कि चुनाव नजदीक हैं तो मोदी यह सब करवा रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की जमीन से आतंकी धमकी भरे बयान जारी कर रहे हैं। आतंकी हाफिज सईद और कई कट्टरपंथी इस मामले में भड़काऊ बयान देते रहे हैं।
इसके अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी अयोध्या मामले में दिलचस्पी रखती है। उसके इशारे पर पाकिस्तानी मीडिया अयोध्या मामले को जोरशोर से उठाता रहा है। वहां कट्टरपंथियों को बुलाकर बहस कराई जाती है। चैनलों पर प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के खिलाफ जहर उगला जाता है। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान बड़ी तादाद में आतंकियों के खात्मे से भी पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के होश उड़े हुए हैं।