​सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सरकारी आवास पर चोरी,पुलिस महकमे में हड़कम्प

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सरकारी आवास पर चोरी हो गयी। इसकी सूचना पुलिस महकमे में लगी तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सरकारी आवास बटलर रोड स्थित बहुखण्डीय मंत्री आवास 602 पर मंगलवार की सुबह ताला टूटा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आयी गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद इस बाबत अपने अधिकारियों को फोन से सूचना दी। नरेश उत्तम के सरकारी आवास पर उनके कर्मचारी रहते हैं, वह भी कभी-कभी आते हैं। पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आवास पर रहने वाले कर्मचारी से भी बयान दर्ज किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News