भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले बोलीं- अगर भगवान राम में शक्ति होती तो बन जाता ‘राम मंदिर

0

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण लेकर एक तरफ जहां विश्व हिंदू परिषद धर्म सभा कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कह रहा है कि जनता के दबाव से ही सरकार कानून लाएगी। लेकिन बीजेपी की बहराइच से लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठा रही हैं।

नहीं हुआ था अयोध्या में राम का जन्म

बता देें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से भाजपा की लोकसभा सांसद सावित्री बाई ने कहा है कि भगवान राम में शक्ति होती तो अयोध्या में राम मंदिर बन जाता। बीजेपी सांसद ने कहा कि लोग भगवान राम के सहारे हैं और कहते हैं कि भगवान राम बेड़ा पार लगाएंगे, राम भी बाबा साहेब के संविधान के बदौलत उनके सहारे बैठे हैं।

बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले का साफतौर पर कहा कि अयोध्या में राम का जन्म ही नहीं हुआ था। ये सारी बाते बीजेपी सांसद ने गाजीपुर में भीम आर्मी के एक कार्यक्रम के दौरान कही हैं। सावित्री बाई फुले गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के दाउदपुर गांव में भीम आर्मी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं।

बहुजन समाज के दिमाग को डायवर्ट करने का लगाया आरोप

यहां भीम आर्मी के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों ले लिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि जब अनुसूचित जाति के लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो ये बेईमान अयोध्या कूच कर रहे हैं, कहते हैं कि हम राम मंदिर वहीं बनाएंगे।

सावित्री बाई फुले ने कहा कि जब हम आरक्षण, नौकरी और सम्मान की मांग करते हैं तब ये अयोध्या में मंदिर बनवाते हैं। उन्होंने सरकार पर बहुजन समाज के दिमाग को डायवर्ट करने का भी आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News