सेवानिवृत्त सीओ के ट्रांसपोर्टर बेटे ने फांसी लगाकर दी जान।

कानपुर ! नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर में सेवानिवृत्त सीओ के ट्रांसपोर्टर बेटे राजकुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर पर परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था।देवकी नगर निवासी सेवानिवृत्त सीओ राजपाल सिंह के बेटे राजकुमार (52) ट्रांसपोर्ट का काम करते थे।
शनिवार की सुबह उन्होंने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने दोपहर तक दरवाजा नहीं खुलने पर आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज यशोदा नगर कुलदीप सिंह पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। पूरा परिवार दो दिन पहले नोएडा गया हुआ है। सूचना मिलते ही लोग वहां से रवाना हो गए।इंस्पेक्टर नौबस्ता समर बहादुर ने बताया कि परिजनों के यहां पहुंचने पर पूछताछ कर कारण का पता किया जाएगा। अभी तक कारण का पता नहीं चल सका है।
