सार्वजनिक विवेक तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ,बड़ा खुलासा, ऊंची जगह पर चढ़कर मारी थी सिपाही ने गोली
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की पुलिस की गोली से हुई हत्या के बाद यूपी पुलिस के रवैये पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में शुरुआत से ही लापरवाही के आरोप झेल रही यूपी पुलिस ने मामले के मीडिया में आने के बाद अब दोबारा एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी सिपाहियों को नामजद किया है। वहीं, सोमवार को आई विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सवालिया निशान लग गए हैं। दरअसल, विवेक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
इस रेंज से मारी थी गोली
जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज सार्वजनिक की गई है उसमें बताया गया है कि विवेक को चेहरे के बांई तरफ प्वॉइंट-ब्लैंक रेंज से सिपाही द्वारा गोली मारी गई थी। इस तथ्य ने पुलिस के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें शुरुआत में बताया था कि विवेक को उस वक्त गोली मारी गई, जब वो अपनी कार को पीछे करने की कोशिश कर रहे थे।
ऊंचाई या जगह से चलाई गई गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी में यह भी उजागर हुआ है कि विवेक के शरीर में गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई थी, इसका मतलब है कि कांस्टेबल ने किसी ऊंची जगह से या संभवतः गाड़ी के बोनट पर चढ़कर विवेक को गोली मारी थी। आपको बता दें कि दोषी प्रशांत को शरीर पर कहीं भी चोट नहीं लगी थी और न ही वो गाड़ी की टक्कर से नीचे सड़क पर गिरा था। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रशांत ने विवेक को काफ़ी नजदीक से गोली मारी थी। ये गोली विवेक के शरीर में धँस गई थी।
ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिसवालों की तरफ से आखिर विवेक की पत्नी को 3 बजे तक क्यों नहीं बताया गया कि उनके पति की मौत हो गई है। पुलिस ने पहली FIR विवेक की मौत के 2 घंटे 32 मिनट बाद यानी 4.57 मिनट पर लिखी। तब तक पत्नी पहुँच अस्तपाल पहुंच चुकी थी। उनके होने के बावजूद पुलिस आखिर क्यों सना के नाम से FIR लिखी। इसका मतलब साफ है कि पुलिस इतनी देर तक आरोपियों को बचाने की कोशिश करती रही। पीएम रिपोर्ट में साफ़ लिखा है कि विवेक की गोली लगने से मौत हुई थी, तो आखिर पहली FIR में ये क्यों लिखा की विवेक की कार टकराई और सर से खून निकलने लगा। साफ तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस की पोल खुल गई है।