यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शाही स्नान के तारीखों की घोषणा
[इलाहाबाद कुंभ मेला]
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
इलाहाबाद-:
=======मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले कुंभ मेले के दौरान होने वाले शाही स्नान की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह घोषणा उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों साधु-संतों की मौजूदगी में किया।
पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को होगा।दूसरा स्नान 4 फरवरी मौनी अमावस्या का होगा।तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी के दिन 10 फरवरी को होगा।इसके अलावा मुख्य स्नानों में 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा,31 जनवरी को पौष एकादशी,16 फरवरी को माघी एकादशी,19 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 4 मॉर्च को महाशिवरात्रि का स्न्नान होगा।यह कुंभ मेला महाशिवरात्रि पर स्नान के बाद 4 मार्च को समाप्त होगा।
??????????
