सड़क दुर्घटना के घायलों को मिल सकती है 48 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा

लखनऊ ! सड़क हादसों में घायल होने वालों की मदद को राज्य सरकार अनूठी पहल करने जा रही है। घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क बनाने की योजना पर काम शुरू किया गया है। इसके तहत प्रदेश में कहीं भी रोड एक्सीडेंट में घायल होने वालों को शुरुआती 24 से 48 घंटे का इलाज मुफ्त दिए जाने का भी प्रस्ताव है।सड़क हादसों से जुड़े तमाम मामलों में घायलों की मौत समय पर इलाज न मिल पाने के कारण हो जाती है। कुछ मामलों में घायल किसी तरह अस्पताल तक भी पहुंच जाते हैं लेकिन किसी परिवारीजन के मौजूद न रहने के कारण अस्पताल में उसका इलाज वक्त पर शुरू नहीं हो पाता। प्रदेश में अब ऐसी घटनाओं को रोकने की तैयारी है। सड़क हादसों के घायलों के परिजनों के साथ भी न होने पर पैसे के अभाव में उनका इलाज नहीं रुकेगा।
