अयोध्या:मोहल्ला खुर्दाबाद साहबगंज में फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार,

प्रेस नोट- दिनांक 01.02.2021
◆ मोहल्ला खुर्दाबाद साहबगंज में फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार, थाना कोतवाली नगर-जनपद अयोध्या
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
श्री दीपक कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद – अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण एवं श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को०नगर के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री शंकर लाल यादव प्रभारी चौकी साहबगंज, उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश यादव प्रभारी चौकी अलीगढ़, उनि0 श्री मनीष कुमार चतुर्वेदी, का0 अब्बास हुसैन टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली बाईपास के पास से अभियुक्त 01. अजय पाण्डेय 02. अनिल पाण्डेय पुत्रगण काशीराम पाण्डेय निगण शोलापुरी कालोनी साहबगंज थाना को0नगर जनपद अयोध्या को दिनांक 01.02.2021 को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी पिस्टल .32 बोर नाजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त अजय पाण्डेय के कब्जे से बरामद होने पर मु0अ0सं0 69/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 64/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/307/354 भादवि०
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
01. अजय पाण्डेय पुत्र काशीराम नि0शोलापुरी कालोनी साहबगंज थाना को नगर 02, अनिल पाण्डेय पुत्र काशीराम नि0 शोलापुरी कालोनी साहबगंज थाना को०नगर
जनपद अयोध्या
जनपद अयोध्या
बरामदगी का विवरण
01.एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर नाजायज
02.एक अदद कारतूस .32 बोर नाजायज गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम
1. श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 श्री शंकर लाल यादव प्र०चौकी साहबगंज थाना को0 नगर, जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश यादव प्र०चौकी अलीगढ़ थाना को0नगर, जनपद
अयोध्या
4. उ0नि0 श्री मनीष कुमार चतुर्वेदी थाना को0नगर, जनपद-अयोध्या
5. का0 अब्बास हुसैन थाना कोतवाली नगर, जनपद-अयोध्या
