अयोध्या : बीकापुर-दीवार गिरने से तीन मवेशियों की मलबे में दबकर मौत
प्रतीकात्मक फोटो
बीकापुर(अयोध्या) ! मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भीतर गांव जासर पुर में लगातार हो रही बरसात के दौरान जर्जर मिट्टी की दीवार गिरने से तीन मवेशियों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मवेशियों की मौत के मामले में पीड़ित पशु पालक द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। भीतर गांव निवासी पीड़ित किसान हौसिला प्रसाद शर्मा द्वारा मंगलवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि उनके सरिया के बगल गांव के विपक्षी विजय कुमार सिंह की जर्जर मिट्टी की दीवार स्थिति थी। जो काफी जर्जर हो गई थी। जिसको करीब 1 वर्ष से विपक्षी से हटाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन विपक्षी द्वारा जर्जर मिट्टी की दीवाल हटाया नहीं गया। 28 जून की रात में बरसात के दौरान मिट्टी की जर्जर दीवार गिर पड़ी। जिसके मलबे की चपेट में आकर उनकी सरिया में बधी उनकी गर्भवती भैंस, एक दुधारू गाय, 4 माह की बछिया तथा भैंस का पड़वा दब गए। हादसे में गाय, भैंस और बछिया की मौत हो गई। तथा पड़वा की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में करीब 1 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मोतीगंज पुलिस चौकी में तत्काल दिया गया और चौकी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की गई। मोतीगंज पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई कानूनी कार्यवाही की जाएगी।