अमेठी : जमीन और पैसे के लिए बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

तिलोई (अमेठी) ! अमेठी में मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे कटरियन गांव में सोमवार सुबह पट्टे की जमीन और कुछ रुपयों को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई घटना में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पूरे कटरियन निवासी वहीद (60) पुत्र नजीर सोमवार सुबह 9:30 बजे गांव के किनारे शारदा सहायक नहर पुल पर स्थित चाय की दुकान पर पहुंचा। वहां पर बैठे लोगों से उयकी पट्टे की जमीन व कुछ रुपयों को लेकर बातचीत होने लगी। देखते ही देखते उन लोगों ने वहीद को पीटना शुरू कर दिया इससे वह मरणासन्न हो गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के बेटे रिजवान ने तहरीर देकर बताया कि पट्टे की जमीन और पैसे के विवाद में बात करने के लिए कफील ने फोन करके उसके पिता को बुलाया था। जब उसके पिता पहुंचे तो वहां पर प्रधान जुबैर अहमद , इशराफिल पुत्र लाल मोहम्मद, महमूद पुत्र मजीद, कफील पुत्र जुबेर अहमद ने उसके पिता को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध षडयंत्र रचने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
