लखनऊ:ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, डिब्बे में निकला साबुन,FIR दर्ज

लखनऊ:लखनऊ के नाका हिंडोला में भूसामंडी निवासी देवेन्द्र वर्मा ने अपने लिए ऑनलाइन मोबाइल खरीदा और उसके आने का बेसब्री से इंतजार करने लगे। मोबाइल करीब 13 हजार रुपये का था। इसका भुगतान भी उन्होंने ऑनलाइन ही कर दिया। मोबाइल की डिलीवरी हुई तो वे बहुत खुश थे लेकिन जैसे ही डिब्बे खोला तो उसमें मोबाइल की जगह साबुन निकला। देवेन्द्र ने इसकी शिकायत नाका थाने में की। इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि डिलीवरी मैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देवेन्द्र ने आठ अगस्त को 13,491 रुपये का मोबाइल ऑनलाइन खरीदा था । इसके दो दिन बाद उनके पास एक कॉल आयी। देवेन्द्र ने बताया कि फोनकर्ता ने खुद को डिलीवरी मैन विवेक रस्तोगी बताया और घर पहुंच गया।
देवेन्द्र आगे बताते हैं कि डिलीवरी वाला पत्नी को पार्सल देकर चला गया। जब देवेन्द्र घर पहुंचे और पार्सल खोला तो साबुन की दो बट्टी निकलीं। उन्होंने वेबसाइट के कस्टमर केयर पर बात की, लेकिन वेबसाइट की ओर से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने डिलीवरी वाले के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News