फिरोजाबाद : उमा ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग,करोड़ों के नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान

मंगलवार की देर रात की घटना,नगर मजिस्ट्रेट,एसपी सिटी, लसीओ सिटी भी पहुँचे मौके पर,चार से पांच दमकल की गाड़ियों से कई घंटे में सुबह तक बुझी आग।
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उमा ग्लास फैक्ट्री में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की विकराल लपटें उठते देख आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गयी।
इसके अलावा नगर मजिस्ट्रेट अजय तिवारी, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी श्रीमती इंदुप्रभा जी सहित थाना प्रभारी दक्षिण फतेहबहादुर सिंह के अलावा पुलिस फोर्स भी कई घंटे तक मौके पर मौजूद रहा। काफी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया गया। इस बारे में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि उमा ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी है, संभवतः शार्ट सर्किट कारण रहा है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। बताया गया कि चार से पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी रहीं। फैक्ट्री की तरफ से गौरव ने बताया कि लगभग एक से दो करोड़ का नुकसान हुआ है जिसमें पैक माल आदि सब जलकर स्वाहा हो गया।
